सीएम योगी पर भड़के अखिलेश, मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया व भर्ती कार्ड भी गायब

  • जनमत की पुकार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, इसके अलावा मृतकों को परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए।

योगी सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने ट्विट कर आरोप लगाया कि मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतकों का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ। भर्ती कार्ड भी गायब कर दिया गया है। यह अत्यन्त दुखद है।

गोरखपुर की इस दुखद घटना को लेकर सियासत भी शुरु हो गई है। फिलहाल विपक्ष को योगी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है, वहीं सरकार फिलहाल बैकफुट पर है और वह किसी तरह इस घटना से अपने आपको बचाने की कोशिश करेगी।

गौरतलब है, गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 लोगों की मौत हो गई।

Share Button

Related posts

Leave a Comment