शालीमार बाग मे महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली मे पहली बार अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन के जीवन की लीला का मंचन किया गया।शालीमार बाग रामलीला कमेटी के मंच पर आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह मे अग्रसेन जी की लीला का मंचन विख्यात लीला निर्देशक डा पंकज दर्पण अग्रवाल  के निर्देशन मे हुआ।
अग्रवाल सभा शालीमार बाग द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह मे केंद्रीय मंत्री डा हर्षवधर्न मुख्य अतिथि व ,उत्तरी दिल्ली नगर निगम मे स्थाई समिति सदस्य तिलक राज कटारिया विशिष्ट अतिथि थे।वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाज सेवी सुलेख अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया व दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।अग्रवाल सभा के प्रधान ओम प्रकाश गोयल व महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता के अनुसार समारोह मे राजा वल्लभ की संतान हीन होने की चिंता, पुत्रेषिट यज्ञ,भगवान शंकर का यज्ञ,अग्रसेन जी का जन्म, शिक्षा दीक्षा, पिता के साथ पांडवो की ओर से महाभारत युद्ध मे भागीदारी, भगवान कृष्ण का आर्शिवाद,अग्रोहा राज्य की स्थापना,एक रुपया एक ईंट के सिद्धांत की स्थापना वैशय वशं की स्थापना तक की संगीतमय लीला का मंचन किया गया।सभा के कोषाध्यक्ष जगदीश बैरीवाल,निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश चंद गुप्ता के मुताबिक समारोह मे मेधावी छात्रों व अग्रवरिष्ट कर्मधोगियो को सम्मानित किया गया।
Share Button

Related posts

Leave a Comment