नई दिल्ली। कल ‘आप’ की स्थापना को पूरे 5 साल होने वाले है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी क्रांति के 5 साल के तौर पर इस दिन को मनाने की तैयारी में है। इसको लेकर ‘आप’ के देशभर के कार्यकर्ता 26 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटने वाले है। 26 नवंबर 2012 को स्थापना के बाद पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ा है। इसके साथ ही पंजाब में पार्टी विपक्ष में बैठी और दिल्ली के तीन निगमों के चुनाव में भी ‘आप’ ने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है और वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस से आगे चल रही है।
वहीं, ‘आप’ दिल्ली के संजोयक गोपाल राय का इसको लेकर कहना है कि यह कार्यक्रम एक राष्ट्रीय सम्मेलन होगा, जिसमें 22 राज्यों और शहर के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सम्मेलन में किसानों की परेशानी का मुद्दा उठाया जाएगा। इस दौरान पिछले 5 साल में पार्टी को आगे बढ़ाने के अपने अनुभवों को भी साझा किया जाएगा।
इसके अलवाा गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से 5 साल की समय में हमने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और अपनी अलग ही छाप छोड़ी है, वैसा प्रदर्शन देश में किसी भी दूसरी पार्टी का नहीं रहा है।’
साथ ही पार्टी के एक कार्यकर्ता का कनहा है कि इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर भी बातचीत की जाएगी। हम हमारी सक्सेस स्टोरीज और दिल्ली में गुड गवर्नेंस पर एक बुकलेट तैयार करने में जुटे हैं।
केजरीवाल सरकार को यह उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में काफी तादाद में लोग पहुंचेंगे। जिसको लेकर पार्टी की ओर से सोशल मीडिया टीम और जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। साथ ही अलग – अलग राज्यों के बड़े पदअधिकारी अपनी टीमों को रामलीला मैदान में भेज रहे हैं।