सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही यानि तू ही तो मेरी जान है राधा 2 के कुंवर रणविजय सिंह का धमाका बॉक्स ऑफिस पर एक दिसंबर से हो रहा है । एक दिसंबर को बिहार झारखंड मुम्बई और गुजरात मे रिलीज हो रही इस फ़िल्म में राजू सिंह माही एक उद्योगपति की भूमिका में हैं । ग़दर के कुख्यात विलेन माही इस फ़िल्म में खलनायकी के रंग तो बिखेरेंगे ही साथ ही रोमान्स करते भी नजर आएंगे और उनके अपोजिट है संगीता तिवारी । उल्लेखनीय है कि 1 दिसंबर को रिलीज हो रही तू ही तो मेरी जान है राधा 2 का निर्माण इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले संजय सिंह राजपूत ने किया है जिसके निर्देशक हैं शम्मी तिवारी जबकि तकनीकी निर्देशक संजीव बोहरपी हैं ।
