महनार में श्रवण जायसवाल को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या, बिहार में जंगलराज कायम

  • कलवार वैश्य विकास संघ ने इस घटना को शर्मनाक बताया
  • सरकार से सीबीआई जांच तथा मुआवजा की मांग

अशोक चौधरी

पटना। अभी मोतीहारी के छोटू जायसवाल का चिता ठंडा भी नहीं हुआ था कि वैशाली के श्रवण जायसवाल को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बिहार में व्यवसायी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं।

हत्या की इस वारदात के बाद महनार में जमकर हंगामा हुआ। शुक्रवार की देर रात ही अपराधियों ने कारोबारी श्रवण जायसवाल को गोली मारकर घायल कर दिया था जिनकी पटना के निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

घटना के विरोध में व्यवसायियो ने महनार बाजार को बंद कराया वहीं मदन चौक को जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगो का कहना है कि व्यवसायियों को अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

गुस्साए लोगों ने महनार बाजार में तीन जगहों में सड़क जाम कर हंगामा किया वहीं सड़क पर आगजनी कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस और पब्लिक में नोंकझोंक भी हुई। गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के विरोध में कारोबारियो ने बाजार की सभी दुकाने बंद रखा है।

अशोक चौधरी, मीडिया प्रभारी

वहीं वैश्य समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे कलवार वैश्य विकास संघ के मीडिया प्रभारी अशोक चौधरी व बिहार प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौधरी ने दिल्ली में पत्रकारों से इस हत्या को एक शर्मनाक घटना बताया। अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में जिस तरह पिछले दिनों मोतिहारी में छोटू जायसवाल को अब महनार में श्रवण जायसवाल को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है। यह घटना बहुत ही निंदनीय व शर्मशाक है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी व डिप्टी सीएम सुशील मोदी जी से मांग किया कि इस दोनों घटना को सीबीआई जांच की मांग तथा उनके परिवार को मुआवाजा की मांग की।

Share Button

Related posts

Leave a Comment