आमजनों की समस्या का निदान करना पहली प्राथमिकता — डा गोपाल जी ठाकुर 

जनमत की पुकार
पटना / दरभंगा :- गोपाल विद्यार्थी | जनता की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत खड़ा उतरना ही जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है। आमजनों के हर दुःख सुख में सहभागी होकर उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही हमारी प्रथमिकता है। दरभंगा के सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में लोकसभा क्षेत्र से आए लोगों की जनसमस्याओं को सुनकर उनके निदान के लिए उचित पहल करने के बाद उपरोक्त बातें कही हैं।
मंगलवार को अपने आवासीय कार्यालय में लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों लोगों की विभिन्न मुद्दों से संबंधित समस्याओं को बारीकी से सुनकर उसके निदान के लिए तक्षण पहल किया। सांसद डा ठाकुर ने लोगो के मौलिक समस्यायों के निदान से संबंधित अधिकारियों से प्रथमिकता के तहत् निपटारा करने का निर्देश देते हुए कहा की आम नागरिकों के उचित मुद्दो को ध्यान से सुनकर उनका निदान करें तथा लोगों को संतुष्ट करे। सांसद डा ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों के कर्तव्यों पर चर्चा करते हुए कहा जनता की अपेक्षाओं को पुरा किए बीना जनप्रतिनिधि अपना नैतिक सम्मान नही पा सकते। सांसद डा ठाकुर ने लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, पुल, जमीन जैसे दर्जनों मुद्दों पर जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार प्रषासन से बारीकी से हर विषय पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की यहां के लोगों को किसी भी तरह से कष्ट नहीं हो इसका ख्याल रखे। सांसद डा ठाकुर ने खुद को दरभंगा का नेता नही बेटा बताते हुए वे खुद एक साधारण कार्यकर्ता से संसद का सफर तय किए हैं इसलिए आमलोगो के दुख और दर्द को करीब से महसूस करते हैं। सांसद डा ठाकुर ने जनहित के मुद्दे पर खुद को समर्पित बताते हुए कहा दरभंगा के हर परिवार को हर समस्यायों के निदान के लिए वे दिन रात तत्पर है और तत्पर रहेंगे
Share Button

Related posts

Leave a Comment