नई दिल्ली 6000 करोड़ के कालाधन मामले में ईडी और सीबीआई ने कई जगहों पर छापे मारी की है। इसके साथ ही टीम ने दिल्ली में बैंक आफ बड़ौदा की अशोक विहार शाखा में भी छापा मारकर कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। सीबीआई ने 6,000 करोड़ रुपये के कथित कालाधन अंतरण मामले में यह छापेमारी की है। बैंक ऑफ बड़ौदा की इसी शाखा पर आरोप लगे हैं कि फर्जी तरीके से उसने हांगकांग कालाधन ट्रांफसर किए हैं।
बैंक आफ बड़ौदा पर सीबीआई व ईडी का छापा, कालाधन हांगकांग भेजने का आरोप
