शकूरपुर (सुरक्षित) से बलजीत मिमरोट बसपा से टिकट के प्रबल दावेदार

mimrotनई दिल्ली। वार्ड नं. 69 शकूरपुर (सुरक्षित) से बलजीत मिमरोट को बहुजन समाज पार्टी की ओर से निगम चुनाव के प्रबल दावेदार माना जा रहा है। यहां से इनको सशक्त उम्म्ीदवार के रूप में देखने के पीछे यहां से टिकट के लिए अनेक लोगों के नाम की चर्चा चल रही है, लेकिन बलजीत मिमरोट की छवि सबसे अलग व कर्तव्यनिष्ठ की है।
जहां एक ओर इस वार्ड से अनेक लोग स्वयं को बसपा का प्रत्याशी घोषित करने की जुगत में लगे हैं, वहीं बलजीत मिमरोट पार्टी के पूर्व पदाधिकारी होने के नाते सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
त्रिनगर विधानसभा बसपा के पूर्व अध्यक्ष बलजीत मिमरोट पिछले 15 वर्षों से शकूरपुर निगम वार्ड के लोगोें के लिए कार्य करते रहे हैं। यहां की जनता इन्हें अपने सुख—दुख का साथी मानती है और वे चाहते हैं कि इनके बीच का ही कोई व्यक्ति यहां से निगम चुनाव का प्रत्याशी बनें।
वहीं जनमत की पुकार से बातचीत के क्रम में बलजीत मिमरोट ने बसपा प्रमुख मायावती में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें दलितों व पिछड़ों की सबसे बड़ी मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि बसपा के सिद्धांतों व नीतियों में इनकी गहरी आस्था है और पूरी तन्यमयता के साथ पार्टी के लिए कार्य करना इनकी आदत सी हो गई है। बलजीत मिमरोट ने कहा कि शकूरपुर क्षेत्र दलित—पिछड़ा एवं पूर्वांचली बहुल क्षेत्र है लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने आज तक वोट के लिए इनका शोषण ही किया है, किसी ने उत्थान का समुचित प्रयास नहीं किया। इसलिए अब शकूरपुर वार्ड की जनता भाजपा, कांग्रेस और आप से अलग बसपा की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment