गड्ढे में गिरी बस, आधा दर्जन यात्री जख्मी

महुआ थाने के कढ़निया गांव में महुआ-हाजीपुर सड़क किनारे गड्ढे में एक यात्री बस गिर गई। इस घटना में बस पर सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। बस समस्तीपुर से पटना जा रही थी। बस के गड्ढे में गिरते ही अफरा-तफरी माहौल उतपन्न हो गया। देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बस से घायल यात्रियों को निकालकर इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद मौके से बस का चालक व खलासी बस छोड़कर वहां से भाग निकले।

Share Button

Related posts

Leave a Comment