अक्षय तृतीया पर राजधानी के बाजारों में रही रौनक

नई दिल्ली। सोने-चांदी की खरीदारी, दान-पुण्य व लक्ष्मी पूजन के साथ शुक्रवार को लोगों ने अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया। बाजारों में सुबह से ही रौनक का माहौल था। मंदिरों में जगह-जगह हवन-पूजन का आयोजन किया गया। लोगों ने दान-पुण्य कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। अक्षय तृतीया पर कई जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे। ढोल-नगाड़ों के बीच शाम को सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। पालम, उत्तम नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर व द्वारका आदि कई इलाकों में सुबह 7 बजे से ही दुकानें खुलनी शुरू हो गई थीं। लोगों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी-अपनी दुकानों को फूलों व गुब्बारों से सजाया था। कई लुभावने ऑफर की स्कीम भी ग्राहकों को दुकानों की ओर आकर्षित करती नजर आई। अक्षय तृतीया का दिन किसी भी आभूषण विक्रेता के लिए खास होता है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस खास दिन के लिए दुकानदारों ने पहले ही दुकानों में सामान को सजा लिया था। सोने के आभूषण व चांदी के बर्तन व सिक्कों की मांग अधिक होती है। उच्च आय वर्ग के लोगों ने हीरे व कुंदन के आभूषणों की खरीदारी की। साड़ियों व बर्तनों की दुकानों में भी खासी भीड़ देखने को मिली। भीड़ को देखते हुए बाजारों में पुलिस सुरक्षा भी कड़ी थी। जनकपुरी राम मंदिर के पुजारी राजेश दुबे बताते हैं कि वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया का पावन दिन मनाया जाता है। यह दिन काफी शुभ होता है। ऐसे में कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत इस दिन से की जा सकती है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment