लोक निर्माण विभाग की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी !

नई दिल्ली। मुकंदपुर चौक पर लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माणाधीन लूप रोड पर हुए हादसे में बाइक सवार नाबालिग की मौत कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी इस निर्माण कार्य के चलते हादसे हुए हैं। मई में भी रात में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो चुकी है। उस वक्त लूप रोड के लिए फ्लाइओवर के ऊपर पिलर बनाने का काम चल रहा था। लेकिन रात में उन पर कोई साइनेज या रिफ्लेटर आदि नहीं लगाए गए थे। ऐसे में दोनों बाइक सवार जैसे ही फ्लइओवर पर चढ़े रात के अंधेरे में उन्हें सड़क किनारे लगे लोहे के बेरिकेड नहीं दिखाई दिए और उनकी बाइक उससे जा टकराई। हादसे में दोनों की मौत मौके पर ही हो गई थी।

करीब डेढ़ माह पूर्व भी मुकंदपुर फ्लाइओवर व इसके नीचे से गुजर रही सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराने से रोहिणी सेक्टर सात निवासी एक इंजीनियर की मौत हो गई थी। यह हादसा भी रात में पर्याप्त रोशनी नहीं के चलते हुआ था।

बीते छह अक्टूबर को विभाग की लापरवाही के कारण प्रशांत विहार से बादली मोड़ तक बने फ्लाइओवर पर कारोबारी मनोज श्रीवास्तव की मौत हो गई। इस फ्लाइओवर पर हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के सामने बने बने बड़े गड्ढे में मनोज की स्कूटी का पहिया आ गया था और वह गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। बाद में उनकी मौत हो गई थी।

मंगलवार को भी हुए हादसे में पुलिस को जांच के दौरान विभाग की लापरवाही दिखाई दी। पुलिस के अनुसार लूप के निर्माण के दौरान वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के कोई उपाय नहीं किए गए थे। यही कारण रहा कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से मौत की धारा में भी प्राथमिकी दर्ज की है।

मौके पर लोक निर्माण विभाग का कोई सुरक्षा गार्ड या साइनेज बोर्ड आदि नहीं थे। इस बाबत लापरवाही से वाहन चलाने, खुद व दूसरे की जान खतरे में डालने के साथ लापरवाही से मौत की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

आसलम खान, पुलिस उपायुक्त, उत्तर पश्चिम जिला

मामले में विभाग की कोई लापरवाही नहीं है। यह लूप रोड लगभग बनकर तैयार है। हम एक हफ्ते में इसे लोगों के लिए खोलने पर विचार कर रहे थे। पें¨टग आदि के कुछ काम बचे हुए हैं। बावजूद इसके लूप रोड की इंट्री प्वाइंट पर बेरिकेड लगे हुए थे और वहां सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे। सावधानी संबंधी बोर्ड आदि भी लगे हुए हैं। बाइक सवार गलत दिशा से लूप पर चढे थे। उनके बारे में पता चला है कि वह स्टंट कर रहे थे।

निपुण गुप्ता, कार्यपालक अभियंता (परियोजना)

Share Button

Related posts

Leave a Comment