जायसवाल संघ के सम्मेलन में जुटेंगे कई वैश्य नेता
बेगूसराय। जायसवाल संघ के सम्मेलन में छह दिसंबर को मंझोल में दर्जनों वैश्य नेता का आगमन होने जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए जिला जायसवाल संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार रोशन ने कहा कि सभा में मुख्य अतिथि के बतौर शिवहर सांसद रमा देवी, बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल, कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी हरि नारायण जायसवाल, दिलीप जायसवाल, पूर्व विधायक पवन जायसवाल, मोतिहारी जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल, पूव विधायक श्यामबिहारी प्रसाद आदि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि समारोह में जायसवाल परिवार मिलन होने के साथ—साथ वैश्य प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 27 प्रतिशत आबादी वाले वैश्य समुदाय की वर्तमान स्थितियों पर विचार—विमर्श भी किया जायेगा। शासन—प्रशासन में तथा राजनीतिक दावेदारी को मजबूत करने की दृष्टि से सम्मेलन अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।
वही कलवार वैश्य विकास संघ के मिडिया प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि आरक्षण के मसले पर वर्षों से उपेक्षित कलवार समाज अब जाग चुका है। बिहार में 27 फीसदी आबादी वाला वैश्य समाज अब अपने हक की मांग के मसले पर चुप नहीं बैठने वाला है। हमारे लोगों ने ठान लिया है कि वे अत्यंत पिछड़े वर्ग में शामिल होकर रहेंगे, चाहे इसके लिए जितना संघर्ष करना पड़े।
अगले माह की 6 दिसंबर को होने वाले कलवार आरक्षण आन्दोलन एवं जायसवाल सम्मेलन मेंं समाज की महान विभूतियों की आने की संभावना है।